Top 10 Small Business Ideas for Men in Hindi

दोस्तों ऐसे कौन-कौन सी Small Business Ideas है जो आप कम से कम लागत में ज्यादा मुनाफा कर सकते हैं अगर उसके  बारे में आप लोग जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को ध्यान से पड़ेगा | क्युकी आज की इस आर्टिकल के जरिए आप लोग Top 10 Small Business Ideas for Men in Hindi के बारे में Full Information के साथ जान पाएंगे | 

Generally, इस पूरी दुनिया में ज्यादा से ज्यादा परिवारों के लिए एक पुरुषों है जो हर रोज रोटी कमाने वाला होते हैं | इसीलिए पुरुषों को एक उचित लाभ के साथ एक Small Business शुरू करना बहुत ही जरूरी होता है | 

Top 10 Small Business Ideas for Men in Hindi
top 10 small business ideas for men in hindi


Top 10 Small Business Ideas for Men in Hindi

1. Vehicle Washing Shop

दोस्तों आप लोग तो देखी रही हो कि हर घर में एक ना एक गारी होते ही जा रही है और आने वाले कुछ ही सालों के अंदर आपको सभी के पास गाड़ी देखने को मिलेगा | 

तो जाहिर सी बात है कि दिन-ब-दिन गाड़ी बढ़ते ही जा रही है और गाड़ी को धोने की बहुत सारे लोग Vehicle washing सेंटर जाते हैं | तो इसी को नजर रखते हुए आप भी Vehicle Washing सेंटर खुल सकते हैं | 

दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आप को मिनिमम 20,000 से लेकर मैक्सिमम 50,000  रुपे लग सकता है |

और दोस्तों इस Business की  मुनाफा की बात करें तो इस बिजनेस से आप हर महीने 10 से 15,000 हजार आसानी से कमा लेंगे | इसीलिए दोस्तों Vehicle washing बिजनेस कम लागत के Business idea हो सकता है |

2. Bakery Shop

दोस्तों आप लोग तो जानते होंगे कि हर घर में ब्रेड की जरूरत है, तो दोस्तों ब्रेड एक ऐसी खाना है जिससे लोग नाश्ते के साथ साथ टिफिन में भी यूज़ करते हैं | 

दोस्तों भारत में ब्रेड की डिमांड बहुत ही अच्छी है तो दोस्तों बेकरी में ब्रेड के साथ-साथ और भी दूसरे तरह की खाने तैयार कर सकते हैं और आप अपनी बेकरी की बिजनेस बड़ा कर सकते हैं | 

दोस्तों बेकारी के बिजनेस शुरू करने के लिए मिनिमम 15000 से लेकर 35000 लग सकता है इससे आप हर महीने 8000 से लेकर 15000 तक आसानी से कमा सकते हैं | 

3. Mobile Repairing Shop

आज के समय में हर किसी के पास एक दो  मोबाइल होता है और वह मोबाइल थोड़ा बहुत खराब भी होता है 

ऐसे में दोस्तों आप Mobile Repairing  के बिजनेस शुरू कर सकते हैं | 

Mobile Repairing बिजनेस शुरू करने के लिए मिनिमम 10,000 से लेकर 15,000 के बीच में लग सकता है और इस बिजनेस से आप हर महीने 15000 तक कमा सकते हैं | तो आपके लिए यह भी एक Small Business Idea  हो सकते हैं |

4. Insurance Agent

दोस्तों आजकल हर कोई अपना Life Insurance  करवाना चाहता है वैसे मैं Life Insurance करवाने के लिए एक Insurance एजेंट की जरूरत होती है | 

वैसे में दोस्तों आप लोग एक Insurance एजेंट बनकर अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं  | Insurance एजेंट बनने के लिए एक एग्जाम देना पड़ता है एग्जाम में जैसे ही पास कर जाते हैं तो आपको LIC  Agent बनने का लाइसेंस दे दिया जाता है | 

और दोस्तों इसमें हर महीने आपको सैलरी दिया जाता है और इसके साथ आप जितने भी एलआईसी होल्डर बनाएंगे उसी से आपको कमीशन भी मिलेगा | यह भी आपके लिए एक Small Business Idea हो  सकता है |

5. Bookshop and Stationery Business

दोस्तों आजकल हर कोई आदमी किताब पढ़ता है चाहे वह बच्चे हो या बुरे, ऐसे में आप एक पुस्तक की दुकान देकर अच्छी खासी बिजनेस शुरू कर सकते हैं | 

और दोस्तों इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक दुकान की जरूरत होगी और थोड़ा बहुत पैसों की जरूरत होगी | 

इस बिजनेस से आप हर महीने 10,000 से लेकर 15000 तक आसानी से कमा सकते हैं तो दोस्तों आपके लिए यह भी एक Small Business Ideas हो सकती है | 

6. Skin Care products Business

अपना खुद का त्वचा देखभाल उत्पाद व्यवसाय शुरू करना पुरुषों के लिए एक शानदार उद्यम हो सकता है। इससे पहले कि आप इसमें गोता लगाने के बारे में सोचें, आपको त्वचा देखभाल उत्पाद उद्योग पर शोध करना चाहिए। बेहतर विकल्प यह होगा कि आप अपने आस-पास के किसी स्थानीय सौंदर्य प्रसाधन केंद्र में जाएँ।

आजकल प्राकृतिक उत्पादों पर अधिक जोर दिया जाता है, इसलिए प्राकृतिक उत्पादों को भी रखना निश्चित रूप से एक बुद्धिमान निर्णय होगा। स्टार्टअप पूंजी को कम करने के लिए, आप बुनियादी त्वचा देखभाल उत्पादों से शुरू कर सकते हैं, और धीरे-धीरे समय के साथ विस्तार कर सकते हैं।

बेसिक स्किन केयर प्रोडक्ट्स स्टार्टअप पर आपको 10,000 तक का खर्च आएगा, इसे अन्य पार्ट-टाइम छोटे व्यवसायों के रूप में संचालित किया जा सकता है।

7. Yoga Studio

दोस्तों हर कोई योगा करना चाहता है, तो योगा करने के लिए एक योगा टीचर भी होना चाहिए ऐसे में दोस्तों अगर आप योगा करवाना जानते तो आप दूसरों को योगा सिखा सकते हैं अपना एक योगा स्टूडियो खुलकर | यह भी एक small business idea में से बेस्ट बिजनेस idea है |

8. TOUR GUIDE

दोस्तों अगर आप का घर किसी पर्यटक स्थल  के आस पास है तो आप एक टूर गाइड बनकर भी अच्छी खासी पैसा कमा सकते हैं | 

टूर गाइड होने के लिए आपको पर्यटक स्थल के बारे में पूरी जानकारी होना चाहिए |

9. Fruit and Vegetable Store

सब्जी हर किसी के घर में डेली यूज होने वाला एक प्रोडक्ट है, जिसे हर कोई खरीदना चाहता है |

दोस्तों अगर आप सच में बिजनेस करना चाहते हैं तो यह बिजनेस आपके लिए बहुत ही अच्छा और बहुत ज्यादा मुनाफा देने वाला Business हो  सकता है | 

इस Business को शुरू करने के लिए आप को मिनिमम 5000 से लेकर मैक्सिमम 10000 तक लग सकता है मुनाफा की बात करें तो Daily  1000 से लेकर 1500 सो तक कमा सकते हैं |

10.Tutor

आजकल हर कोई Tution करना चाहता है तो दोस्तों इसी को नजर रखते हुए अगर आप Tution करवा सकते  है तो आप भी एक Tutor बन के हर महीने 10 से ₹15000 कमा सकते हैं |

Conclusion:

उम्मीद करता हूं कि दोस्तों आज की Top 10 Small Business Ideas for Men in Hindi के बारे में जानकर आप लोगों को बहुत अच्छा लगा होगा | अगर अच्छा लगा है तो इस आर्टिकल को आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए और कमेंट करके जरूर बताना कि यह आर्टिकल आप लोगों को कैसा लगा | धन्यवाद



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ